रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से 11 मई को आयोजित की जाने वाली लोअर पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को एडीएम अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीएम जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू नकल विरोधी कानून का परीक्षा में कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचित किया जाए। गर्मी के मद्देनज़र सभी केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अभ्यर्थियों के सामान रखने के लिए पृथक काउंटर और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के ...