कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। सीएलएटी 2026 के नतीजे मंगलवार देर शाम को घोषित हो गए। इसमें शहर के लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की छात्रा सना मुसादी ने अखिल भारतीय रैंक 15 प्राप्त की। वह शहर और राज्य की टॉपर हैं। साकेत नगर निवासी सना ने वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर से 12वीं की पढ़ाई की है। पिता श्री राहुल मुसादी एक व्यवसायी हैं और माता ऋतु मुसादी गृहिणी हैं। सना मुसादी बचपन से ही न्यायाधीश बनना चाहती हैं क्योंकि उनके नाना इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश हैं। लॉ प्रेप के कम से कम 10 अन्य छात्रों को शीर्ष राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एनएलयू) में प्रवेश मिलेगा। इस वर्ष महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में स्नातक के 965 और स्नातकोत्तर के 38 छात्रों ने परीक्षा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...