अंबेडकर नगर, नवम्बर 8 -- अम्बेडकरनगर। नगर के राजेश पांडेय कॉलेज आफ लॉ में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय प्रबंधक नलिनेश तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान शिक्षकाओं और छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शिवशंकर यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ सूर्य प्रकाश उपाध्याय, विजय शंकर, अम्बरीश कुमार पांडेय, रुस्तम, हृदय नारायण उपाध्याय, अंकुश श्रीवास्तव, रविंद्र पांडेय ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अंशिका मौर्या, सनम बानो, प्रीति, अंजलि, सलोनी, ममता, सोनिका, आदर्श दुबे, उमाकांत मौर्य, मधुर मिश्र, धीरज ने रंगोली बनाकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...