अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- अम्बेडकरनगर। सीबी सिंह लॉ कॉलेज दोस्तपुर रोड सोनगांव के छात्र अविनाश शुक्ल को वाराणसी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। अविनाश शुक्ल ने साहित्य के क्षेत्र में कॉलेज का नाम राष्ट्रीय पठार पर रोशन किया। मूल रूप से मिल्कीपुर अयोध्या निवासी अविनाश शुक्ल को वाराणगी के कमिश्नरी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन हिंदी है हम में सम्मानित किया गया। वैदिक फाउंडेशन काशी की ओर से आयोजित सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित कवि एवं साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। अविनाश शुक्ल को यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर के कवि पी शेखर त्रिपाठी लखनऊ तथा कवयित्री घेता शुक्ता लखनऊ ने प्रदान किए। लॉ कालेज के प्राचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह और डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अविनाश शुक्ल को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...