मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में पांच वर्षीय और तीन वर्षीय लॉ में सोमवार से दाखिला शुरू हो गया। दाखिला 13 दिसंबर तक चलेगा। इसके लिए विवि प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। शनिवार को लॉ प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। तीन वर्षीय लॉ में 178 और पांच वर्षीय लॉ में 483 छात्रों का चयन हुआ है। बीआरएबीयू में इस सत्र 18 लॉ कालेजों में दाखिला होगा। पिछले साल 13 लॉ कॉलेजों में दाखिला लिया गया था। लॉ के अलावा चार वर्षीय बीएड में भी सोमवार से दाखिला लिया गया। दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने मेरिट लिस्ट जारी कर कॉलेजों को भेज दी थी। पहली मेरिट लिस्ट में 400 छात्रों का नाम शामिल है। चार वर्षीय बीएड में 808 छात्रों की काउंसिलिंग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...