बदायूं, सितम्बर 8 -- लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, कविताएं एवं नाटिकाओं के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। वक्ताओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों को याद करते हुए शिक्षा को केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का संस्कार बताया। प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन निर्माण की सबसे मजबूत नींव हैं। इस मौके पर वेदव्रत त्रिवेदी,तेजस्व त्रिवेदी, छवि शर्मा एवं रीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...