नई दिल्ली, जुलाई 15 -- जैसे ही टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशन में 4 विकेट खोए, वैसे ही लगभग तय हो गया था कि भारत की हार अब टलने वाली नहीं है। इसके पीछे का कारण ये था कि रविंद्र जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही बाकी बल्लेबाज थे। जैसे-तैसे जडेजा और बुमराह ने दूसरे सेशन के निकालने की कोशिश की, लेकिन बुमराह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। इसके बाद सिराज ने टी ब्रेक से पहले एक्सटेंड हुए सेशन के निकाला, लेकिन तीसरे सेशन में सिराज स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर प्ले डाउन हो गए। इस तरह भारत को 22 रनों से हार मिली। इस हार से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर नाखुश हैं। उन्होंने रविंद्र जडेजा की तारीफ भी की और साथ में कहा कि उनको कुछ चांस लेने चाहिए थे। सोनी स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने कहा, "60-70 रनों की एक...