नई दिल्ली, जुलाई 22 -- इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 22 रनों से करीबी हार मिली थी। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में मिली हार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भूले नहीं भूल पा रहे हैं। जिस तरह से इस मैच का अंत हुआ, वह चीज सिराज के दिमाग में से निकल ही नहीं पा रहे। मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में मोहम्मद सिराज प्ले डाउन हो गए थे और टीम इंडिया के सभी 10 विकेट इसी के साथ गिर गए थे। इस दौरान सिराज बहुत मायूस नजर आए थे। मोहम्मद सिराज ने 29 गेंदों का सामना किया था और 64 मिनट तक वे रविंद्र जडेजा का साथ देते रहे थे, लेकिन किस्मत इतनी खराब थी कि गेंद डिफेंस होने के बावजूद उनके आगे गिरकर पीछे चली गई थी और स्टंप्स के बेल्स गिर गए थे। इस सीरीज का ये सबसे इमोशनल पल था। सिराज ने अब चौथे...