आरा, जुलाई 7 -- आरा, हिप्र.। इस वर्ष लॉयन मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आरा के ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा है। शिविर असनी के ईरा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगा। शिविर का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के भी आने की संभावना है। शिविर आगामी 14 सितंबर को आयोजित होगा। इसमें मुख्यत: आरा, पटना के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक रहेंगे। कुछ बनारस और कोलकाता से भी डॉक्टरों के आने की संभावना है। शिविर में एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, नेचुरोपैथी व फिजियोथेरेपी से मरीजों की जांच, इलाज व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस आशय की जानकारी शिविर के संयोजक व अध्यक्ष लॉयन जयप्रकाश ने दी। शिविर के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री व पूर्व एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में करीब तीन सौ से ज्यादा चिकित्...