उन्नाव, मई 2 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के राजेपुर उर्फ वाजिदपुर गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी डीसीएम क्लासिक लॉन के पास खड़ी थी। मंगलवार रात चोरों ने वाहन को पार कर दिया। बुधवार सुबह जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो वाहन गायब था। पता करने के बाद भी वाहन नहीं मिल सका। पीड़ित ने बुधवार को सदर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...