नई दिल्ली, जून 11 -- वीवो (Vivo) अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Vivo Y400 Pro है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच जीएसएम अरीना ने इस फोन फोन को अमेजन इंडिया पर देख लिया है। लिस्टिंग में फोन के फ्री स्टाइल वाइट वेरिएंट के ऑफिशियल इमेज को देखा सकता है। इसमें फोन के डिजाइन के हर ऐंगल से दिखाया गया है। साथ ही इसमें डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्टिंग को हटा लिया गया है। हालांकि, इतनी देर में ही फोन के बारे में काफी जानकारियां सामने आ गई हैं।डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट और 50MP का मेन कैमरा फीचर्स की बात करें, तो लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोर...