धनबाद, जुलाई 4 -- झरिया। झरिया कोयरीबांध निवासी रवि वर्मा ने अपने पड़ोसी पप्पू वर्मा को लॉटरी बेचने से मना किया तो पड़ोसी ने मारपीट कर घायल कर दिया। 5500 रुपए भी छिन लिए। इसकी शिकायत घायल रवि ने गुरुवार को झरिया पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दिए शिकायत में रवि ने कहा है कि उसका पड़ोसी कोयरीबांध निवासी पप्पू वर्मा लॉटरी का बिक्री करता है। लॉटरी खरीद कर भाई कर्ज में डूब गया। जब उसका विरोध कर भाई को लॉटरी देने से मना किया तो पप्पू ने मेरे साथ मारपीट की और रुपए छिन लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...