सीतापुर, अगस्त 20 -- सीतापुर, संवाददाता। सिधौली कोतवाली क्षेत्र में लाटरी मिलने की बात कहकर एक महिला से साइबर ठगों ने 6.51 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित महिला ने साइबर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाने की मांग की। सिधौली के संतनगर निवासी सुनीता पत्नी विनीत ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देते हुए बताया कि साइबर ठगों द्वारा प्रार्थिनी से मोबाइल पर बात करके 25 लाख रूपये की लाटरी का लालच देकर प्रार्थिनी से 6.51 लाख ठग लिए। पीड़िता ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर पैसे वापस दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...