मोतिहारी, जनवरी 14 -- मोतिहारी। नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात शहर के हिन्दी बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लॉटरी के धंधेबाज सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में नगर थाना क्षेत्र के हिन्दी बाजार चौक निवासी पवन कुमार जायसवाल, ठाकुरबाडी निवासी मनोज कुमार, निरज कुमार, गांधी नगर मोहल्ला निवासी राजा कुमार, तेलियापट्टी चौक निवासी कृष्णा कुमार, जीवन राउत, नकछेद टोला मोहल्ला निवासी लड्डु कुमार शामिल है। सभी को पूछताछ के बाद पीआर बॉड भरवाकर छोड दिया गया। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि एसआई चंदन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...