मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- मोतिहारी । पुलिस ने शहर के ज्ञानबाबू चोक के समीप छापेमारी कर लॉटरी के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज छतौनी थाना क्षेत्र निवासी योगेंद्र दास है। वह अपनी चिप्स, कुरकुरे की दुकान में लॉटरी बेंचता था। सूचना पर सदर -1 डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उसकी दुकान से लॉटरी का छह बंडल, लॉटरी की तीन कॉपी 5700 रुपए बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार लॉटरी के धंधेबाज को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा के वी हनुमंत सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...