अयोध्या, सितम्बर 27 -- बीकापुर। नगर पंचायत बीकापुर में लंबे समय से रिक्त कोटे की दुकान के चयन के लिए बुधवार को एडीएम सिटी योगानंद एवं जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई। इसमें 13 लोगों ने आवेदन किया है। चार आवेदन अपूर्ण होने पर निरस्त कर दिए गए। शेष नौ लोगों का आवेदन पूर्ण होने पर लॉटरी में शामिल किया गया। बीकापुर पूर्ति निरीक्षक श्री नारायण यादव ने बताया कि सभी की पर्ची एक डिब्बे में डालकर एक पर्ची छोटी बच्ची कुमारी गौरी मोदनवाल पुत्री सचिन मोदनवाल कूटा केशवपुर दर्शननगर के हाथों निकाली गई। पर्ची उत्कर्ष पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय के नाम से निकली। लॉटरी के माध्यम से उत्कर्ष के नाम से कोटे की दुकान का चयन एडीएम सिटी योगानंद पाण्डेय, एसडीएम श्रेया, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण...