संभल, मार्च 5 -- ठगी करने वाले शातिर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। असमोली थाना क्षेत्र के गांव खानपुर बंद निवासी अबरार की पुत्री अफसाना के साथ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे लॉटरी जीतने का झांसा देकर 20,000 रुपये ठग लिए गए। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अफसाना के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 5 लाख रुपये की लॉटरी लगी है, लेकिन उसे इनाम पाने के लिए पहले 20,000 रुपये जमा करने होंगे। इस पर अफसाना तुरंत असमोली के एक निजी जन सेवा केंद्र पर पहुंची और बताए गए खाते में दो बार में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जैसे ही अफसाना ने पैसे भेजे, फोन करने वाले व्यक्ति ने कॉल उठाना बंद कर दिया और न ही किसी मैसेज का जवाब दिया। ठगी का एहसास होने पर अफसाना ने तुरंत थाना असमोली में शिकायत...