पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रतिबंधित लॉटरी की 3660 टिकटों के साथ फणीश्वरनाथ टीओपी पुलिस ने चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 32 हजार 760 रूपये नकद भी बरामद किा गया है। आरोपियों की पहचान मधुबनी थाना के शिवधाम मंझेली चौक निवासी सौरभ कुमार एवं शिवशंकर कुमार, मंझेली चौक तनबना निवासी पंकज कुमार तथा मुफस्सिल थाना के कालीघाट बेलौरी निवासी जयंता दत्ता के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पुलिस पंचमुखी मंदिर के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी क्रम में आरएन साह चौक की ओर एक बाइक पर सवार दो युवकों को जाते हुए देखा गया। जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो दोनों बाइक को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सौरभ कुमार एवं शिवशंकर कुमार बताया...