भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर। लॉटरी का झांसा देकर युवक से 35 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। घटना को लेकर सन्हौला के रहने वाले दीपक कुमार ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह अपनी मां का आयुर्वेद से इलाज करा रहा था। इस बात की जानकारी शायद साइबर ठगों को हो गई। एक कॉल आया और उक्त शख्स ने बताया कि आयुर्वेदिक संस्थान का 25 वर्ष पूरा हो रहा है और इस खास मौके पर लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया था और उसमें आपको कार मिला है। साइबर ठग ने कार और लक्की ड्रॉ से संबंधित फर्जी कागजात भी भेजे। कॉल करने वाले ने कार प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर पैसे की मांग की। साइबर ठगों ने युवक से 35 हजार रुपये ठग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...