गोरखपुर, मार्च 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में उद्योग की आवश्यकताओं और कार्यबल कौशल विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविकांत यामर्थी ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इसमें रोजगार के अवसर है। उद्योगों के विकास के साथ ही लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की मांग बढ़ रही हैं। इसके लिए कंपनियां खुल गई हैं। युवा इसे स्टार्टअप बना रहे हैं। श्री यामर्थी ने विद्यार्थियों को वर्तमान दौर में लॉजिस्टिक को व्यापक संभावनाओं वाला क्षेत्र बताते हुए इसके अनेक पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बीबीए इन लॉजिस्टिक्स पाठ्यक्रम के महत्व और इसमें करियर की संभावनाओं को उदाहरणों से समझाया। इस अवसर पर प्रो. एस गणेशन, प्रो. गायत्री एच, डॉ. त...