रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लॉक लगी बाइक को चोर बड़ी ही चालाकी से चोरी कर फरार हो रहे हैं। आनंद साना पुत्र मुकेश साना निवासी संजय नगर खेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 जुलाई की रात उन्होंने अपनी बाइक विशाल मेगामार्ट के सामने खड़ी की थी। करीब एक घंटे बाद उन्होंने देखा कि बाइक चोरी हो चुकी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...