पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पूरनपुर, संवाददाता। ट्रेन गुजरने के बाद जब फाटक खोला गया तो एक बैरियर का लॉक फंस गया। इससे वह खुल नहीं सका। ऐसे में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। गेटमेन ने लॉक को ठीक किया तब जाकर वाहन वहां से पास हो सके। शेरपुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर मैलानी की ओर से आने वाली ट्रेन का समय था। इसके चलते फाटक को बंद कर दिया गया था। फाटक बंद होने से दोनों ओर काफी वाहन खडे हो गए। ट्रेन गुरजने के बाद जब फाटक खोला गया तो एक बैरियर का लॉक फंस गया। इससे ट्रेक पर जाम लग गया। गेटमैन ने लॉक को ठीक किया और फिर बैरियर उठ सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...