पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के छहमुहान के समीप से सोमवार की शाम में एक बच्चा से सोने का लॉकेट छिनकर भाग निकलने के मामले के आरोपी कुलदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद मेदिनीनगर शहर के जेलहाता निवासी कुलदीप कुमार यादव को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से सोने का लॉकेट बरामद कर लिया गया है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि शहर के रेड़मा क्षेत्र के श्रीराम पथ निवासी प्रिंस कुमार की पत्नी मीरा देवी के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है। महिला अपने बच्चे के साथ बाजार आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...