पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र जेलहाता रोड़ स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज करवाने के लिए आई बच्ची के गले से सोने के लॉकेट चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार शनिवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान हमीदगंज चेयरमैन रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी के रूप में की गई है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मिले शिकायत के आलोक में सीसी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ग्यारह सितंबर को बच्ची इलाज करने के लिए आई थी उसी क्रम में मौका देकर आरोपी ने गले से सोने की लॉकेट चोरी कर फरार हो गया बाद में उसे सीसी कैमरा से मिली फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...