बक्सर, सितम्बर 5 -- बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड़ में छोटे बच्चे के गले से लॉकेट चोरी करते हुए चोर रंगेहाथ पकड़ा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यूपी के गाजीपुर निवासी पीड़ित शिव कुमार चौधरी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह वर्तमान में गोपालनगर चकियां मुहल्ला में रहता है। वह अपने भांजा-भगीनी के साथ जेल रोड़ में गया था। इसी दौरान सोहनीपट्टी निवासी राजकुमार मेरे भांजा के गले से लॉकेट काटने का प्रयास किया। इसी दौरान नजर पड़ी। उसे पकड़ लिया गया। गले में सोने के लॉकेट की कीमत करीब पांच हजार रुपये है। शिव कुमार चौधरी ने बताया कि चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...