रायबरेली, सितम्बर 27 -- ऊंचाहार संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा स्थित एक कपड़े की दुकान में दिनदहाड़े एक युवक ने लॉकर में रखे रुपए लेकर फरार हो गया। बाद में जानकारी होने पर दुकानदार ने गांव के नजदीक युवक को दौड़कर पकड़ लिया, और रुपया भी बरामद हो गया है। महेशगंज गांव निवासी अंकित अग्रहरि की सवैया तिराहे पर अंकित रेडीमेड के नाम से कपड़े की दुकान है। शुक्रवार को अंकित अपने भाई को दुकान पर बैठाकर किसी काम से बाहर चला गया था। उसका छोटा भाई दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच वह बगल की दुकान में पानी पीने चला गया। तभी साइकिल से आए एक युवक ने दुकान के अंदर प्रवेश किया और दुकान का लाकर खोलकर उसमें रखे हुए 1500 रुपए लेकर जाने लगा। तब दुकानदार दुकान की तरफ आया तो उसने पूछा कि क्या चाहिए तो वह कुछ नहीं बोला। जब दुकानदार ने अंदर जाकर देखा तो उसका लॉक...