सीतापुर, जून 12 -- रेउसा, संवाददाता। दीवार फांदकर चोर मंगलवार की देर रात एक घर में घुस गये और लॉकर को ताला तोड़कर 50 हजार की नकदी और जेवरात उठा ले गए। पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आवश्यक छानबीन की। रेउसा-महमूदाबाद के मुख्य मार्ग पर स्थित मियांपुरवा चौराहा निवासी नेहराम पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम मियांपुरवा थाना थानगांव अपने पालतू पशुओं की निगरानी के लिए घर के दरवाजे पर लेटे हुए थे। उसी दौरान चोर सीढ़ी की मदद से दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गये और दूसरी मंजिल पर रखे घरेलू लॉकर को खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरातों व 50 हजार की नकदी भी चोरी कर मौके से फरार हो गए। गृहस्वामी के अनुसार चोरी हुई नगदी बहू सुशीला देवी पत्नी गयाप्रसाद के इलाज के लिए एकत्रित की गई थी। परिवार के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत...