नोएडा, जुलाई 4 -- नोएडा। सेक्टर-31 स्थित मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे से बदमाश 80 हजार रुपये की नगदी और गहने चोरी कर फरार हो गए। अलमारी का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाने की पुलिस से की है। शिकायत में सी ब्लॉक निवासी श्वेताभ कौशिक ने बताया कि 24 जून की रात में उनके मकान की पहली मंजिल के कमरे में चोरी हो गई। सुबह जब शिकायतकर्ता उठा तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। तलाशी के दौरान पता चला कि आलमारी में रखी नगदी और गहने गायब हैं। मकान के पीछे ग्रिल काटकर चोर अंदर घुसे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...