भागलपुर, जून 26 -- सबौर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के लैलख स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की उम्र लगभग 35 साल है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अचानक स्टेशन के पास आया और मालगाड़ी जब क्रॉस कर रही थी तो कूद गया। इस संबंध में जीआरपी पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...