हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- केरेडारी प्रतिनिधि केरेडारी प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार परिसर में मंगलवार को बच्चों के बीच सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी अंतर्गत सीडी-सीएसआर के तहत किया गया है। जिसका नेतृत्व नवीन गुप्ता, एचओपी, सीबीसीएमपी ने किया। इस वितरण कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के लोगो का अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सुंदर गुप्ता, महेंद्र रजक, समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...