रांची, अप्रैल 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिले में कार्यरत लैम्पस के सदस्यों के चयन के लिए 25 अप्रैल से एक माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के क्रम में संबंधित लैम्पस के पंचायत क्षेत्र में स्थायी निवासी के परिवार से अर्हताधारी सदस्य का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद उस सदस्य को लैम्पस की सदस्यता प्रदान की जाएगी। रांची जिला सहकारिता पदाधिकारी रवींद्र दास ने बताया कि लैम्पस के पुनर्गठन के बाद सदस्यों की कुल संख्या उस अनुरूप नहीं बढ़ी है। जिस कारण सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से सहकारिता क्षेत्र को और मजबूत करने को लेकर बदलाव किया जा रहा है। इसमें नए अवसर भी मिलेंगे। विभाग की ओर से अन्न भंडारण को लेकर हर पंचायत गोदाम भवन का निर्माण, प्रज्ञा केंद्र के लिए लाइसेंस, सभी लैम्पस के...