पाकुड़, जुलाई 5 -- पाकुड़िया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के सहायक शमीम अंसारी एवं जिला सहकारिता कार्यालय पाकुड़ के प्रमोद कुमार, मोहन कुमार आदि ने शनिवार को लैंप्स कार्यालय पाकुड़िया एवं बन्नोग्राम का निरीक्षण किया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024 से 25 में धान क्रय केंद्र के स्टॉक पंजी एवं क्रय पंजी की जांच की गई जो जांचकर्ताओं के मुताबिक सही पाई गई। इस दौरान लैम्प्स कार्यालय परिसर में बने कोल्ड स्टोरेज सहित अन्य संसाधनों की जांच की गई। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पाकुड़िया मनोज कुमार गुप्ता, लैम्प्स पाकुड़िया के सचिव प्रभात कुमार रजक, बन्नोग्राम लैम्प्स सचिव आलोक मंडल, विजय कुमार आदि अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...