बदायूं, सितम्बर 12 -- मूसाझाग। क्षेत्र में बुखार का सीजन शुरु होते ही बिना रजिस्ट्रेशन लैबों का धंधा खूब फलफूल रहा है। बुखार पीड़ितों को वायरल होने के बाद किसी को डेंगू तो किसी को मलेरिया की रिपोर्ट तैयार कर दे रहे थे जिसके अनुसार इलाज कराने पर बुखार पीड़ितों की हालत बिगड़ रहीं थी वहीं मोसमपुर की एक अबैध लैब पर हंगामा भी हुआ था जिसने मरीज को गलत रिपोर्ट दे दी थी। इस मामले के बाद से तमाम अवैध लैब संचालक प्रतिष्ठान बंद करके फरार हैं। फिलहाल विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...