गाज़ियाबाद, अप्रैल 14 -- गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनकर तैयार हो गई है। अब मशीन के साथ स्टाफ का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन उम्मीद मई में लैब को शुरू किए जाने की उम्मीद जता रहा है। संजयनगर स्थित 100 बेड वाले संयुक्त जिला अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की सुविधा मौजूद है, वहीं अब नीकू-पीकू वार्ड भी तैयार किए जा रहे है। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को मॉड्यूलर ओटी में तब्दील करने की भी योजना है। इसी कड़ी में मरीजों को सबसे बड़ी राहत इंटीग्रेटेड लैब शुरू होने से मिलेगी। एक ही छत के नीचे मरीजों की सभी जांचें हो सकेंगी। 65 लाख की लागत से तैयार की जा रही लैब में चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, कालाजा...