गोरखपुर, जुलाई 31 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हड़हवा पुल के पास मंगलवार की रात करीब 9 बजे गोरखपुर से ड्यूटी से घर लौट रहे लैब टेक्नीशियन की स्कूटी रोककर बाइक सवार युवकों ने मारपीटकर मोबाइल व साढे नौ हजार नगदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित के सूचना देने के एक घंटे बाद पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बलुआ पुलिस चौकी पर तहरीर देने की बात कही गई। बुधवार की सुबह पीड़ित ने बलुआ पुलिस चौकी पर तहरीर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महराजगंज जनपद के सिकंदरा जीतपुर निवासी राजेंद्र प्रजापति गोरखपुर के खेतान हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की रात करीब 9 बजे ड्यूटी से स्कूटी से अपने घर आ रहा थे कि हड़हवा पुल के आगे चलती स्कूटी को कुछ लड़कों ने रोककर हाथापाई किए और चाबी छीनक...