मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के लैब का एसी खराब होने के कारण गर्मी से सभी ब्लड जांच मशीन ने काम करना बंद कर दिया है। जिसके कारण लैब में जांच कराने आए मरीजों को निजी लैब में जांच करवाना पड़ रहा है। इसको लेकर डीएस ने प्रबंधक को एसी मशीन ठीक करने का निर्देश दिया था। मगर एक सप्ताह से एसी ठीक नहीं होने से लैब में त्राहीमाम की स्थिति बनी हुई है। अस्पताल का लैब पूर्णतया एसी है। चारों ओर से खिड़की बंद है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल के आउटडोर में हर रोज एक हजार के करीब मरीज इलाज को आते हैं। इनमें कई मरीज को विभिन्न प्रकार का ब्लड जांच लिखा जाता है। सस्पेक्टेड केस में डेंगू की भी जांच लिखी जा रही है। मगर हालत यह है कि एसी के अभाव में डेंगू जांच करने वाला एनलाइजर मशीन से लेकर होल बॉडी जांच मशीन, ऑटोमैटिक जांच मशीन भी क...