श्रावस्ती, जुलाई 8 -- इकौना,संवाददाता। इकौना तहसील ग्राम लैबुडवा में राप्ती नदी फिर से कटान करने लगी है। प्रशासन की ओर से कटान रोकने के लिए किया गया प्रयास सफल होता नहीं दिख रहा है। गांव के बाहर खेतों को राप्ती तेजी से काट रही है। वहीं गांव में बनाए गए लकड़ी के स्पर को भी अपने साथ बहा ले जा रही है। विकास खंड इकौना ग्राम लैबुडवा में 350 की आबादी है। इस गांव को राप्ती बीते साल से काट रही है। राप्ती नदी के तट पर यादव परिवार के राघव राम कन्हैयालाल, अलखराम सहित करीब तीन दर्जन घर राप्ती नदी में समाहित हो चुके हैं और 500 बीघा जमीन राप्ती नदी की धारा में समाहित हो गई है । यहां के सभी किसान भूमिहीन होते जा रहे हैं। गांव को कटान से बचाने के लिए बांस बल्ली के सहारे स्पर बनाए गए थे। लेकिन राप्ती नदी के पहले उफान में ही स्पर की लकड़ियां और बोरियां गाय...