गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र के सरस्वती विहार में चोरों ने एक मकान से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया। खोड़ा थानाक्षेत्र के सरस्वती विहार निवासी सुनील रावत का कहना है कि बीती दस फरवरी को रात एक से चार बजे के बीच चोरों ने उनके मकान से एक लैपटॉप, मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। सुबह वह उठे तो चोरी का पता लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। सुनील की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...