जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए शातिर साइबर आरोपी धनराज दास को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जहां से नगदी, फर्जी मोबाइल, सिमकार्ड, एप्पल का लैपटॉप, टैब आदि बरामद किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नितिश कुमार, एसआई हीरालाल महतो, पुष्पेश्वर दास एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत शहर के पांडेयडीह मोहल्ला में धनराज दास के घर में साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई।...