रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। देवस्थली विद्यापीठ कॉलेज के नर्सिंग विभाग में बुधवार को लैंप लाईटिंग एंड औथ टैकिंग समारोह हुआ। छात्र-छात्राओं को नर्सिंग व्यवसाय के प्रति सर्मपण एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई। नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा यह कार्यक्रम फ्लोरेंस नाईटिंगगेल की याद में मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त नर्सिंग निदेशक मंजू केडा, प्रबंध निदेशक मनीन्द्र कोश्यारी, मुख्य सलाहकार प्रो. एनएस भंडारी, कार्यकारी निदेशक आरसी चौधरी, परिसर निदेशक डॉ. सीएस मेहता, नर्सिंग प्राचार्या दयावती सौयम, सह प्राचार्य नवीन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। वहीं नर्सिंग प्राचार्या दयावती सौयम छात्र-छात्राओं को नर्सिंग व्यवसाय के प्रति सर्मपण एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रो. एनएस भंड...