धनबाद, नवम्बर 14 -- बलियापुर, प्रतिनिधि झरिया निवासी आशीष सिंह से जमीन देने का झांसा देकर 13.50 लाख रुपए ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को करमाटांड़ लैंडमार्क सोसाइटी के निदेशक संजीत कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी संजीत बोकारो के रहनेवाले हैं। शिकायतकर्ता आशीष का कहना है कि 2023 में बोकारो निवासी लैंडमार्क सोसाइटी के निदेशक ने उनसे करमाटांड़ में छह हजार फीट जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा देकर 13.5 लाख रुपए लिए। लेकिन, जब जमीन उपलब्ध कराने की बातें आई तो आरोपी टाल-मटोल करता रहा। थक-हार कर आशीष ने 04 जून 2025 को मामले की शिकायत थाना में की। पुलिस को तब से ही आरोपी निदेशक की तलाश थी। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की। आरोपी को बोकारो से गिरफ्तार...