मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- खालापार थाना क्षेत्र के मुगल गार्डन में मकान पर लैंटर डालते समय लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने एक मजदूर की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल में हंगामा भी किया। बाद में परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया और शव को लेकर चले गए। क्षेत्र के मुगल गार्डन के पास शाकिर के मकान में रविवार को लैंटर डाला जा रहा था। दोपहर के समय मकान पर लैंटर डालने का कार्य शुरु कर दिया। लैंटर डाल रहे मजदूर अरफात निवासी शामली बस स्टैंड ने तारों को पीछे हटाने का प्रयास किया तो अचानक उसे तेज करंट लगा, जिससे वह नीचे गिर गया। मौके पर अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही उसके परिजन जिला अस्पताल में...