भागलपुर, मई 22 -- कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत अमडंडा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर और काझा में बुधवार को पांच दिवसीय जेंडर जस्टिस (लैंगिक न्याय) आधारित किशोरी नाटक और गीत प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन समवेत के निदेशक विक्रम, सांस्कृतिक प्रशिक्षक नंदलाल, नाटक प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार तथा प्रेरणा केंद्र के किशोरियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस पांच दिवसीय कार्यशाला में स्थानीय किशोरियों को थिएटर के माध्यम से लैंगिक समानता, अधिकार, पहचान और सशक्तीकरण के विषयों पर संवाद और अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला में प्रशिक्षकों की टीम द्वारा अभिनय, लेखन, मंचन और प्रस्तुति की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर समवेत के निदेशक विक्रम ने कहा कि समवेत संस्था का यह प्रयास न केवल सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देता है, बल्कि किशोरियों में आत्मवि...