पलामू, नवम्बर 4 -- नीलांबर-पीतांबरपुर। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह में 11 पशुधन लदे पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है। लेस्लीगंज के पानी टंकी के पास मवेशी लदे पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि सभी पशुओं को सुरक्षा के लिए मेदिनीनगर के गोशाला में सौंपा जाएगा। पिकअप वाहन, बक्सर जिला निवासी कृष्णा यादव का है। पांकी थाना ने वाहन का पीछा किया जिसके बाद चालक लेस्लीगंज पानी टंकी के पानी गाड़ी खड़ा कर तस्कर और चालक भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...