लखनऊ, जुलाई 20 -- लेसा के सभी डिवीजन में 21 व 22 जुलाई को भी बिजली शिविर लगेंगे। मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने बताया कि शिविर में नए कनेक्शन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबंधित कार्यों की शिकायत कर सकते हैं। बिजली शिविर चिनहट, गोमतीनगर, मुंशीपुलिया, इंदिरानगर, रहीमनगर, बीकेटी, महानगर, सीतापुर रोड, विश्वविद्यालय, डालीगंज, अमीनाबाद, राजभवन, हुसैनगंज, रेजीडेंसी, चौक, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम, ऐशबाग, अपट्रॉन, आलमबाग, वृंदावन, कानपुर रोड, नादरगंज, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, दुबग्गा डिवीजन में लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...