लखनऊ, नवम्बर 30 -- केस-एक चिनहट के उत्तरधौना निवासी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मीटर खराब हो गया था, जिसकी 1912 पर शिकायत दर्ज कराई। बावजूद न कोई कर्मचारी घर पर मीटर देखने आया और न बिल ठीक हुआ, लेकिन शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया गया। केस-दो आलमबाग के मधुबन नगर के मोहम्मद यूनुस के घर पर 24 सितम्बर को तीन किलोवाट स्मार्ट मीटर लगाया गया, लेकिन हर महीने मीटर रीडिंग नहीं होती। 1912 पर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर इंजीनियरों ने फर्जी समाधान दिखाकर शिकायत खत्म करा दी। लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के उपभोक्ता बिजली बिलों में गड़बड़ी, खराब मीटर सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भटकने को मजबूर हैं। शिकायत निवारण के लिए बनाए गए टोल-फ्री नंबर 1912 पर शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, बल्कि विभाग द्वारा उ...