भागलपुर, नवम्बर 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। पूर्व मंत्री लेशी सिंह की धमदाहा विधानसभा से हुई ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ता एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल है। दोपहर बाद ही पूर्व मंत्री के राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा से मिली बढ़त के बाद धमदाहा के चौक चौराहे पर जमा समर्थ एक दूसरे को बधाई देने लगे। जीत के बाद एनडीए समर्थक एक दूसरे को गुलाल लगाते नजर आए। मुख्य चौराहा, नेहरू चौक एवं प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित दुकान पर जमा अधिकतर लोग इस जीत पर जमकर लुफ्त उठा रहे थे। जीत पर मुख्य पार्षद रानी देवी, उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, वार्ड पार्षद नंदन कुमार, मनीष कुमार सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, अभय कुमार सिन्हा, शेखर चंद आदि ने बधाई दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...