नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- कृति सेनन एली ब्यूटी अवॉर्ड्स को अटेंड करने पहुंची। जहां उनका लुक गॉर्जियस और किसी फेयरी टेल से कम नहीं दिख रहा। मुंबई में हो रहे एली ब्यूटी अवॉर्ड्स फंक्शन में एक के बाद बॉलीवुड के एक्ट्रेसेज और एक्टर का स्टनिंग लुक देखने को मिला। रकुल प्रीत सिंह से लेकर अवनीत कौर, जन्नत जुबैर और कीर्ति शेट्टी इस अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करने पहुंची। वहीं इन सबके बीच कृति के ब्यूटीफुल लुक ने हर किसी का ध्यान अट्रैक्ट कर लिया। पर्पल आउटफिट में रेडी कृति सेनन किसी डीवा से कम नहीं दिख रही थीं। आप भी देख लें लेटेस्ट फोटोज जिनमे वो किसी फेयरी टेल की प्रिंसेज नजर आ रही हैं।पर्पल आउटफिट में दिखा ग्लैमरस फेयरी लुक कृति सेनन ने अवॉर्ड फंक्शन के लिए लैवेंडर कलर की ब्यूटीफुल ड्रेस को चुना। जिसकी कटआउट डिटेलिंग उनकी स्टनिंग टोंड बॉडी को फ्लांट...