रामपुर, जून 7 -- जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा पदोन्नति पाकर लेबल 4 के अफसर बन गए हैं। उनकी पदोन्नति पर शुक्रवार को जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ ने मिठाई खिलाकर सीएमएस को बधाई दी। अस्पताल के स्टाफ ने सीएमएस को रामपुरी चाकू भेंट किया। बता दें कि विगत दो महीने से जिला अस्पताल में सीएमएस के रूप में कार्यभार देख रहे डा. डीके वर्मा अभी तक लेबल 3 के अधिकारी थे। शासन स्तर से चिकित्सा विभाग में जारी हुई पदोन्नति सूची में उनका नाम शामिल किया गया और अब वह लेबल 4 में संयुक्त निदेशक पद पर पहुंच गए हैं। कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएमएस डा. डीके वर्मा को सम्मानित भी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...