बदायूं, सितम्बर 10 -- जिला महिला अस्पताल में फिर से विवाद होने लगे हैं। महिला अस्पताल में एक बार फिर से महिला कर्मचारियों में विवाद हो गया। महिला कर्मियों में जमकर खींचतान और नोकझोंक हुई है। वहीं आरोप-प्रत्यारोप एक-दूसरे पर लगाये हैं। दोनों ने मामला सीएमएस तक पहुंचा दिया है। मंगलवार की दोपहर को एक बार फिर से महिला अस्पताल की इमररेंसी में कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। इमरजेंसी में दो स्टाफ नर्सों के बीच मरीज के उपचार को लेकर विवाद हुआ है। विवाद के बाद दोनों स्टाफ नर्स ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये हैं। आरोप सुविधा शुल्क के भी हैं। इसको लेकर कर्मचारियों की बीच खींचतान हुई औरर जमकर नोकझोंक हुई। हंगामा हुआ तो गार्डों ने जाकर समझा दिया और मामला शांत हो गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों स्टाफ नर्स ने अपनी-अपनी शिकायत सीएमएस ड...